मस्ज़िद विवाद से जुड़ी स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी पर विक्रम दित्य ने ली बैठक

Vikram Ditya took meeting on street vendor policy related to mosque dispute

शिमला से शुरु मस्जिद विवाद थमने का नाम नही ले रहा है। मस्जिद विवाद के साथ सड़क किनारे बैठे बाहरी लोगों को लेकर भी आन्दोलन हों रहे हैं। जिसको लेकर शहरी विकास मंत्री विक्रमदित्य सिंह ने शिमला के MLA मेयर और व्यापार मंडल के साथ बैठक की। बैठक में 2014 की केन्द्र की स्ट्रीट वेंडर नीति को लागू करने की चर्चा के आलावा चयनित जगह में जरूरतमंद लोगों को प्राथमिकता देने पर बल दिया गया।

वी.ओ,,,विक्रमदित्य सिंह ने कहा कि शिमला में 1060 स्ट्रीट वेंडर पंजीकृत हैं। इसके आलावा 540 लोग ऐसे ही बैठें हैं। इसमें कमेटी देखेगी की नियमों के तहत कहां किसको जगह देनी है। स्ट्रीट वेंडर सर्वे में त्रुटियां है उस पर संज्ञान लिया गया है। स्ट्रीट वेंडर के लिए ब्लू लाइन तय की जाएगी। स्ट्रीट वेंडर को फोटो के साथ अपनी पहचान दर्शनी होगी। ये सारी प्रक्रिया 30 दिसंबर तक पूरी कर ली जायेगी।
28 सितम्बर की हिंदू संगठनों की कॉल पर उन्होने कहा की मामला कोर्ट में है ऐसे में इस पर कुछ नही कह सकते लेकिन जो भी अवैध है वह टूटेगा।