हिमाचल विधानसभा के बाद अब पर्यटन विकास निगम भी पूरी तरह से पेपरलेस हो गया है। जिससे पर्यावरण संरक्षण, पैसे की बचत के साथ कार्यों में भी तेजी आई है पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार ने शिमला में बताया कि प्रदेश सरकार ने सभी कार्यालयों को पेपरलेस करने की योजना बनाई है जिसके तहत पर्यटन निगम पुरी तरह से पेपरलेस हो गया है सारा कार्य ऑनलाइन कर दिया गया है।
राजीव कुमार ने कहा कि पर्यटन विकास निगम की जिम्मेदारी संभालने के बाद इसे पेपरलेस करने की उनकी पहल रही, जिसके बाद ई ऑफिस से ही सारा काम हो रहा है।राजीव कुमार ने बताया कि ई ऑफिस से काम करना काफी आसान हुआ है। पहले कई दिनों तक फाइल पेंडिंग रहती थी या फिर अधिकारी या कर्मचारियों के छुट्टी पर जाने से काम भी देरी से होता था लेकिन अब वही फाइल संबंधित अधिकारी के मोबाइल या लैपटॉप में हर वक्त उपलब्ध होती है जिससे कार्यों में गुणवत्ता और तेजी आई है। इससे पर्यावरण के संरक्षण में भी काफी योगदान मिल रहा है।