सांस्कृतिक कार्यक्रम रफ़ी नाइट सीज़न-10 का आयोजन 13 और 14 सितम्बर को मुरारी मार्केट, द मॉल, सोलन में होगा। उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेशभर से चुने गए 120 प्रतिभाशाली बच्चों ने फाइनल में जगह बनाई है। प्रतियोगिता में बॉयज़, गर्ल्स और लिटिल चैंप्स श्रेणी में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिए जाएंगे।
तरसेम भारती ने यह भी जानकारी दी कि कार्यक्रम में संगीत प्रतियोगिता के साथ समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। इनमें रवितनया शर्मा, नेहा दिक्षित, अंजनेश ठाकुर, डॉ. राजकुमार गांधी, अधिवक्ता दुश्यंत डडवाल, अधिवक्ता सौरव रतन, राजेश कुमार, जसविंद्र सिंह, रमेश सिंगला और कर्नल महेश कुमार शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि 13 सितम्बर को राज्यसभा सांसद डॉ. सिकंदर कुमार और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिन्दल, जबकि 14 सितम्बर को सहायक आयुक्त आबकारी एवं कराधान विभाग सुश्री पूनम ठाकुर और राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहेंगे। तरसेम भारती ने सभी संगीत प्रेमियों से इस आयोजन में शामिल होकर स्थानीय प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन करने की अपील की।
बाइट तरसेम