विधान बचाओ मंच बना अंदरूनी घमासान का अखाड़ा: अध्यक्ष प्रतिभा सिंह से भिड़ा कार्यकर्ता

इस्तीफे तक की मांग बिलासपुर में कांग्रेस का “संविधान बचाओ अभियान” उस वक्त शर्मसार हो गया जब मंच पर ही संगठन की कमजोरी और नेतृत्व पर सवाल खड़े कर दिए गए। एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को तीखे लहजे में घेरते हुए कह डाला, अगर आपकी सरकार आपकी नहीं सुन रही, तो आपको इस्तीफा दे देना चाहिए। आप कार्यकर्ताओं की लड़ाई लड़ ही नहीं पा रहीं!इस अप्रत्याशित हमले से मंच पर सन्नाटा छा गया, लेकिन प्रतिभा सिंह भी चुप नहीं रहीं। उन्होंने उसी तीखे अंदाज़ में जवाब देते हुए कहा, अगर आप परिवार के मुखिया से नाखुश हैं, तो उससे झगड़ा नहीं करते, बल्कि अपनी बात सादगी से सामने रखते हैं।  उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि वे खुद राहुल गांधी और पार्टी महासचिव तक कार्यकर्ताओं की मांगें पहुंचा रही हैं, संगठन को मजबूती देने की बात कर रही हैं, लेकिन लज्जित हो कर  कहना पड़ रहा है कि उनकी बातें तक अनसुनी की जा रही हैं।कार्यक्रम भले संविधान बचाने के लिए था, मगर जो दृश्य सामने आया, उसने साफ कर दिया कि कांग्रेस को पहले अपनी अंदरूनी दरारों पर मरहम लगाने की ज़रूरत है। जब खुद अध्यक्ष को अपनी उपेक्षा का दुख मंच से कहना पड़े, तो यह पार्टी की जमीनी हकीकत बयां करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *