नशेड़ियों का अड्डा बनी वेंडर मार्केट, गंदगी के भी लगे अंबर

धार्मिक स्थल के समीप इस तरह गंदगी का होना है शर्मसार

सोलन शहर के सपरून बाईपास के समीप नगर निगम सोलन ने छोटे व्यापारियों के लिए वेंडर मार्केट का निर्माण किया है निर्माण कार्य संपन्न हुए लंबा समय बीत चुका है 2 महीने पहले दुकानों की अलॉटमेंट तो हो चुकी है परंतु अभी तक नगर निगम ने वहां रेडी फड़ी धारकों को बैठने की परमिशन नहीं दी है,,
जिसका लाभ इन दिनों नशेड़ी नशीली वस्तुओं का सेवन करने के लिए कर रहे है , वेंडर मार्केट के आसपास इतनी गंदगी है कि शहर का एक नया डंपिंग यार्ड यहां बन चुका है रात्रि के समय लोग यहां मादक वस्तुओं का सेवन करते हैं और गंदगी यही फैला कर निकल जाते हैं नगर निगम छोटे व्यापारियों को तो वेंडर मार्केट का लाभ नहीं दे पाई परंतु नशेड़ी इसका पूरा लाभ उठा रहे हैं,, इसके साथ ही सिख समुदाय के लोगों का धार्मिक स्थल भी यहां है और धार्मिक स्थल के आसपास ही इतनी गंदगी फैली होना शर्मसार है,, रात्रि के समय लोग यहा आकर शराब जैसी वस्तु का सेवन तो करते ही है इसके साथ ही शौच भी इसी जगह करके निकल जाते है।

अब तो रात्रि के समय महिलाओं का यहां से निकलना भी मुश्किल हो चुका है स्थानीय लोगों का कहना है कि रात्रि के समय जो लोग यहां आकर मादक वस्तुओं का सेवन वह रास्ते से गुजरने वाली महिलाओं लड़कियों के साथ अभद्र व्यवहार भी करते है ,, उनका कहना है कि शायद नगर निगम ने इस वेंडर मार्केट का निर्माण सिर्फ शराबियों को पनाह देने के लिए किया है यहां का माहौल देखकर लगता नहीं है कि छोटे व्यापारी यहां आकर बैठ पाएंगे अगर निगम चाहती तो समय से यहां रेडी-फड़ी वालों को बिठा देती पर ऐसा हुआ नहीं 2 महीने पहले अलॉटमेंट तो हुई परंतु अभी तक बैठने की परमिशन नहीं दी गई इसका पूरा लाभ शरारती तत्व और नशेड़ी उठा रहे हैं हमारी निगम से अपील है कि इसे जल्द से जल्द कर दिया जाए और पुलिस प्रशासन भी रात्रि के समय यहां गश्त करे धार्मिक स्थल के समीप इस तरह का मंजर बना शर्मसार है प्रशासन इस और कड़ा संज्ञान ले।