सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल के बाहर सड़क किनारे लगे वाहनों से कई बार वहां जाम की स्थिति बनी रहती है जिसके चलते अस्पताल में आ रहे मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है अगर इमरजेंसी में किसी पेशेंट को एंबुलेंस में लाना पड़े तो जाम की स्थिति होने के कारण कोई भी घटना घट सकती है इस तरह सड़क किनारे लगे वाहनों से दुर्घटनाओं का खतरा भी काफी बढ़ जाता है पुलिस विभाग तो इन वाहनों का समय-समय चालान करता रहता है परंतु लोग फिर भी अपने वाहन सड़क किनारे ही लगा देते है। जिस पर एक ऑटो चालक में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब भी वह अस्पताल के बाहर से गुजरते हैं तो वहां सड़क किनारे लगे वाहनों से जाम की स्थिति बनी रहती है जाम की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस प्रशासनिक अधिकारी चालान करते हैं परंतु लोग फिर भी अपने वाहन उसी जगह निकल जाते हैं शहर में पार्किंग की समस्या भी इसका एक मुख्य कारण है।
उनका कहना है कि जो लोग भी इस तरह से अपने वाहन सड़क किनारे खड़े कर निकल जाते उन्हें इस और भी ध्यान देना चाहिए कि उन्होंने अपनी हॉस्पिटल के बाहर खड़ा किया है अगर कोई इमरजेंसी आती है तो कैसे वहां से एंबुलेंस क्रॉस होगी जो लोग ऐसे वाहन खड़े करके निकल जाते हैं उन्हें इस और भी ध्यान देना चाहिए और पुलिस प्रशासन को अस्पताल के बाहर एक साइन बोर्ड लगाना चाहिए ताकि वह अस्पताल परिसर के नजदीक अपने वाहन ना लगाए और हॉर्न भी ना बजाए ताकि किसी मरीज को किसी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े।