शिक्षा विभाग द्वारा जिला सोलन के स्कूलों में एक अनूठी और प्रेरणादायक पहल शुरू की जा रही है। अब स्कूलों के कैम्पस में विद्यार्थी अपने हाथों से सब्जियां और फल उगाएंगे, ताकि उनका जुड़ाव प्रकृति से गहरा हो और वे ग्रीन हिमाचल अभियान का सक्रिय हिस्सा बन सकें। इस पहल की जानकारी शिक्षा उच्च उपनिदेशक गोपाल सिंह चौहान ने मीडिया से साझा की। उन्होंने बताया कि आज के समय में अधिकांश बच्चों को यह जानकारी नहीं है कि सब्जियां और फल कैसे उगते हैं, उन्हें तैयार करने में कितनी मेहनत और धैर्य की आवश्यकता होती है। इसीलिए शिक्षा विभाग ने तय किया है कि विद्यार्थियों को स्कूल के परिसर में खेती के माध्यम से व्यावहारिक ज्ञान दिया जाएगा।
चौहान ने बताया कि स्कूलों में विद्यार्थियों द्वारा उगाई गई सब्जियों और फलों का उपयोग मिड-डे मील में किया जाएगा। इससे बच्चों को ताज़ा, ऑर्गेनिक और पोषणयुक्त भोजन मिलेगा और साथ ही वे खेती से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारी भी प्राप्त करेंगे। शिक्षा उपनिदेशक ने यह भी कहा कि इस अभियान का उद्देश्य केवल भोजन उत्पादन नहीं है, बल्कि बच्चों में प्राकृतिक संसाधनों के प्रति संवेदनशीलता, पर्यावरण के प्रति जागरूकता और स्थिर जीवनशैली की भावना को बढ़ावा देना भी है। इस पहल के तहत स्कूलों को अपने परिसर में उपलब्ध खाली स्थान का उपयोग कर किचन गार्डन स्थापित करने को कहा गया है। विद्यार्थियों को खाली समय में इन गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा।बाइट गोपाल सिंह चौहान, उच्च शिक्षा उपनिदेशक
स्कूलों में उगेंगी सब्जियां और फल: सोलन में शिक्षा विभाग की अनूठी पहल, विद्यार्थी खुद करेंगे खेती
