पत्रकारों और सरकार के बीच संवाद स्थापित करेगा “वार्तालाप” कार्यक्रम

सोलन। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) द्वारा पत्रकारों और सरकार के बीच सीधे संवाद स्थापित करने के लिए “वार्तालाप” कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों की जानकारी आम जनता तक प्रभावी रूप से पहुँचाना है।

दस्तावेज़ के अनुसार, वार्तालाप जिला, उप-जिला और ब्लॉक स्तर तक सक्रिय पत्रकारों की क्षमता निर्माण की दिशा में एक अहम कदम है। इसके तहत पीआईबी के क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा विभिन्न स्तरों पर मीडिया से जुड़े संवाद आयोजित किए जाएंगे। इन संवादों का मकसद मीडिया के साथ मिलकर विकास, जनहितकारी योजनाओं और सरकारी नीतियों को सरल और सटीक रूप से जनता तक पहुँचाना है।

कार्यक्रम के अंतर्गत पीआईबी स्थानीय मीडिया (प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक दोनों) से संवाद कर उन्हें जानकारी उपलब्ध कराएगा। साथ ही नई तकनीकों, सोशल मीडिया और सरकारी नीतियों के प्रचार-प्रसार पर विशेष फोकस किया जाएगा। वार्तालाप को आम तौर पर चार से छह सत्रों में विभाजित किया जाएगा, जिनमें विशेषज्ञ, अधिकारी और प्रमुख व्यक्तित्व आमंत्रित रहेंगे।

प्रत्येक सत्र के बाद ‘ओपन फोरम’ रखा जाएगा ताकि प्रतिभागी अपनी समस्याएं और सुझाव साझा कर सकें। इस पहल का उद्देश्य न केवल संवाद को मजबूत बनाना है, बल्कि मीडिया कर्मियों को सरकार की नीतियों से गहराई से अवगत कराना भी है।

सरकार का मानना है कि इस पहल से सूचना के आदान-प्रदान की प्रक्रिया और अधिक प्रभावी होगी और जनता तक जानकारी बेहतर तरीके से पहुँचेगी।