आकाशवाणी शिमला और दूरदर्शन केन्द्र शिमला में मनाया गया वनोत्सव

Vanotsav celebrated at Akashvani Shimla and Doordarshan Kendra Shimla

आज आकाशवाणी शिमला और दूरदर्शन केन्द्र शिमला में वनोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर आकाशवाणी और दूरदर्शन हिमाचल प्रदेश के क्लस्टर प्रमुख श्री गुरबिन्दर सिंह ने आकाशवाणी परिसर में चिनार का पौधा लगाकर वनोत्सव का शुभारम्भ किया। इसके अतिरिक्त आकाशवाणी और दूरदर्शन परिसर में बानदेवदारअखरोट एवं अन्य सजावटी पौधों का रोपण किया गया। यह कार्यक्रम वन विभाग हिमाचल प्रदेश के सहयोग से आयोजित किया गया जिसमें आकाशवाणी और दूरदर्शन के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया।

क्लस्टर प्रमुख श्री गुरबिन्दर सिंह  ने कहा कि यह हम सब का फर्ज़ है कि हम सब पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें ताकि आनेवाली पीढ़ी भी एक स्वस्थ जीवन जी सके और हमें कुदरत द्वारा दी गयी इस अमुल्य प्राकृतिक सुन्दरता को बचा कर रखने का निरंतर प्रयास करते रहना है। उन्होंने आह्वान किया कि हमें इन सभी पेड़ और पौधों की सही देखभाल भी करनी होगी।

वनोत्सव को मनाने के उद्देश्यों पर उन्होंने कहा कि हमें पूरे विश्व में आ रही प्राकृतिक आपदाओं के मद्देनजर अपनी जिम्मेवारी को समझना चाहिए और अपने आस-पास पेड़ और पौधे लगाने चाहिए ताकि हम ऐसी आपदाओं से बच सकें और मानवता के प्रति अपना योगदान दे सकें। स्वस्थ और स्वच्छ जीवन के लिए पेड़ और पौधे लगाना आवश्यक है और जंगलों को सुरक्षित रखना भी हमारा दायित्व है। अगर हमारे जंगल सुरक्षित रहेंगें तो हमारे वन्य प्राणी व सामान्य जनजीवन भी सुरक्षित रहेगा। श्री गुरबिन्दर सिंह ने वन विभाग से आए श्री दीपक व अन्य कर्मचारियों का इस वनोत्सव में सहयोग करने के लिए विशेष रूप से आभार व्यक्त किया