Uttarakhand Weather Updates: 31 जुलाई तक होगी भारी बारिश, येलो अलर्ट जारी, उत्तराखंड आज का मौसम

Uttarakhand Weather Today News: उत्तराखंड में बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

उत्तराखंड में भारी बारिश अलर्ट
रश्मि खत्री, देहरादून: उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों तक बिजली चमकने के साथ मूसलाधार बारिश का मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह ने कहा है कि आज उत्तराखंड के देहरादून, चमोली और बागेश्वर जनपद के क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है। भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, प्रदेश में 31 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में बिजली चमकने के साथ भारी बारिश हो सकती है। भारी बारिश के कारण संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन से सड़क मार्ग बाधित हो सकते हैं।

भारी बारिश के चलते जोशीमठ नगर में दरारें आने और गड्ढे होने के मामले सामने आ रहे हैं। नई आ रही दरारों को सीमेंट से भरा गया, लेकिन सीमेंट भी चटक गई और दरारें पहले से अधिक चौड़ी नजर आने लगी हैं। वहीं, औली रोड पर पड़ी दरारों का भू-वैज्ञानिकों ने सर्वेक्षण कराने के निर्देश दिए हैं। यमुनोत्री मार्ग पर बोल्डर आने के कारण यात्रा अवरुद्ध हुई है।