30 जून को यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट जारी किये गए. इस साल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर देखा जा सकता है. इस साल परीक्षा में यूपी बीएड में शालिनी पटेल ने पूरे राज्य में टॉप किया है. उन्होंने 400 में से 370 अंक हासिल किए हैं.
राजमिस्त्री की बेटी बनी स्टेट टॉपर
बनारस की रहने वाली शालिनी के पिता राजमिस्त्री का काम करते हैं. वह लोगों के मकान बनाते हैं. बेटी को पढ़ाने के लिए उन्होंने खूब मेहनत की है. वाराणसी के सुसवाही इलाके में रहने वाली शालिनी 3 बहन और एक भाई है. बड़ी बहन की शादी हो चुकी है. उसके बाद भाई है फिर वे हैं और उससे छोटी भी एक बहन है. उन्होंने अपने भविष्य की योजना बताई कि फिलहाल वह टीचर बनेंगी और फिर आगे चलकर उन्हें IAS बनना है.
माता-पिता को दिया सफलता का श्रेय
बेटी के स्टेट टॉपर बनने के कारण पूरा परिवार खुशी से झूम उठा है. उन्हें अब आस-पड़ोस से बधाइयां मिल रही हैं. बीएड एंट्रेंस एग्जाम में टॉप करने वाली वाराणसी की शालिनी पटेल ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है. उन्होंने बताया कि ये उनके माता-पिता की मेहनत का नतीजा ही है जो अब रंग लाई है.
उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता उनके पढ़ाई में उनका पूरा साथ देते हैं. उन्होंने बताया कि इंटरमीडिएट की पढ़ाई साइंस स्ट्रीम में जवाहर नगर आदर्श इंटर कॉलेज से की. इसके बाद बनारल हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से हिंदी आनर्स से उन्होंने बीए और एमए किया किया है. उनकी इच्छा है कि बनारस के किसी कॉलेज से बीएड की पढ़ाई पूरी करें. इसके साथ ही उनका आगे चलकर यूपीएससी निकलकर आईएएस बनने का सपना है.
दूसरे प्रयास में पाई सफलता
शालिनी ने ये सफलता दूसरे प्रयास में पाई है. इससे पहले उन्होंने बीएड प्रवेश परीक्षा में 209 अंक हासिल किए थे. इन अंकों से उन्हें जिस कॉलेज में एडमिशन मिल रहा था वो दूर था, जिस कारण उन्होंने दूसरी बार परीक्षा देने का फैसला किया और अपनी तैयारी जारी रखी. खास बात यह रही कि उन्होंने ये सफलता सेल्फ स्टडी के दम पर हासिल की है. स्टेट टॉपर बनी शालिनी ने इसके लिए किसी कोचिंग का सहारा नहीं लिया. मीडिया से बात करते हुए शालिनी ने बताया कि उनकी सफलता का मंत्र है मेहनत. इंसान को असफलताओं से घबराए बिना मेहनत करते रहना चाहिए.