नगर निगम का अनोखा कदम – वार्डों में पहुंचकर जनता की समस्याएं कर रहा समाधानसोलन नगर निगम द्वारा समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है

जिसमें शहरवासियों को अपनी शिकायत लेकर नगर निगम जाने की जरूरत नहीं पड़ रही। इसके बजाय, नगर निगम के अधिकारी खुद वार्डों में पहुंचकर जनता की समस्याएं सुन रहे हैं और मौके पर ही समाधान कर रहे हैं।नगर निगम कमिश्नर एकता कपटा ने जानकारी देते हुए बताया कि शहरवासियों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए नगर निगम कार्यालय आने में कठिनाई हो रही थी। इसको ध्यान में रखते हुए, नगर निगम ने वार्ड-वार्ड जाकर समाधान शिविर लगाने का निर्णय लिया। इस पहल के तहत अब तक चार वार्डों में समाधान शिविर लगाए जा चुके हैं, जिनमें नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचकर न केवल समस्याएं सुन रहे हैं, बल्कि अधिकतर मामलों का समाधान तत्काल किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि  शहरवासियों की सबसे अधिक शिकायतें कूड़ा प्रबंधन और नालियों की सफाई को लेकर आ रही हैं। नगर निगम की टीम ने मौके पर ही कई वार्डों में सफाई अभियान चलाकर समस्या का समाधान किया। इस पहल से सोलन के नागरिकों में खुशी और संतोष का माहौल है।byte नगर निगम कमिश्नर एकता कपटा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *