हैदराबादमें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा,

कांग्रेस की सोच देश को टूकड़ों में देखने की रही है…
खुद ये लोग परिवारवाद की राजनीती करते है
जैसे कांग्रेस सत्ता में रहकर वसूली करती है वैसे ही आपकी मौत के बाद वसूली टैक्स यानि inheritance टैक्स लगाने का सोच रही है।
कांग्रेस का घोषणापत्र बताता है कि वे आपके गहने, संपत्ति आदि जांचेंगे और देश के उस समुदाय में बांट देंगे जो इनका वोट बैंक हैं…
आपके मेहनत की कमाई का लाभ अगर आपको या आपके देश को नहीं मिलेगा तो राहुल गाँधी की पार्टी को वसूली में मिलेगा क्या ?