जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) सोलन में नशा विरोधी मुहिम के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ‘युवा बचाओ–भविष्य बचाओ’ अभियान के तहत कला जत्थे को रवाना किया गया। उपायुक्त मनमोहन शर्मा और हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति की कार्यकर्ता उर्मिला ठाकुर ने संयुक्त रूप से जत्थे को हरी झंडी दिखाकर अभियान की शुरुआत की।
डाइट के प्रशिक्षु शिक्षकों ने नुक्कड़ नाटक व गीतों के माध्यम से चिट्टा सहित नशीले पदार्थों के दुष्परिणामों को प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया। उपायुक्त ने कहा कि यह जत्था प्रदेश में चल रहे एंटी-चिट्टा अभियान की एक अहम कड़ी है, जो युवाओं को नशे से दूर रखने में सहायक सिद्ध होगा। प्रशासन की योजना है कि जत्था जिले के स्कूलों, कॉलेजों, पंचायतों व अन्य शिक्षण संस्थानों में जाकर प्रस्तुतियां देगा।
उर्मिला ठाकुर ने बताया कि मंडी के बाद सोलन में तैयार यह दूसरा कला जत्था है। उन्होंने समाज को ‘व्हाइट जोन’ में रखने का आह्वान करते हुए कहा कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह नशे के विरुद्ध जागरूक बने और दूसरों को भी प्रेरित करे।