राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों की जांच, आरबीएसके का 5 दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

सोलन जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमित रंजन तलवार ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की कार्यप्रणाली को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा आरबीएसके टीमों के लिए आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आज सफलतापूर्वक समापन हो गया है। डॉ. तलवार ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में बीमारियों की समय पर पहचान कर उन्हें बेहतर और निःशुल्क उपचार उपलब्ध करवाना है। इसके तहत जिले के प्रत्येक ब्लॉक में एक या दो आरबीएसके टीमें कार्यरत हैं, जो नियमित रूप से स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों का दौरा करती हैं।

डॉ. तलवार ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों की स्वास्थ्य जांच की जाती है। सरकारी स्कूलों में बच्चों की साल में एक बार और आंगनबाड़ी केंद्रों में साल में दो बार स्क्रीनिंग की जाती है। इस दौरान 30 प्रकार की बीमारियों और जन्मजात दोषों की पहचान की जाती है। उन्होंने बताया कि जिन बच्चों में जन्मजात विकार पाए जाते हैं और सर्जरी की आवश्यकता होती है, उनकी सर्जरी सरकार द्वारा चिन्हित अस्पतालों में पूरी तरह निःशुल्क करवाई जाती है। आरबीएसके टीमों की कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में करीब 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिससे जमीनी स्तर पर बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *