सोलन, 26 मई: शिक्षा विभाग द्वारा जिले के सभी सरकारी स्कूलों में लर्निंग एनहांसमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत 28, 30 और 31 मई को विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों की शैक्षणिक समझ और पिछली कक्षा में प्राप्त ज्ञान का मूल्यांकन करना है। सोलन में जानकारी देते हुए उपनिदेशक गुणवत्ता एवं जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा, राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि इस परीक्षा के माध्यम से बच्चों के आईक्यू लेवल और लर्निंग ग्रेड का विश्लेषण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा जिले के सभी वरिष्ठ माध्यमिक और हाई स्कूलों में करवाई जाएगी और इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है।राजेन्द्र वर्मा ने कहा कि इस परीक्षा के परिणामों के आधार पर आगे की शिक्षण योजनाएं बनाई जाएंगी, जिससे बच्चों की सीखने की क्षमता को बेहतर किया जा सके। यह पहल न केवल शैक्षणिक स्तर का आंकलन करेगी, बल्कि शिक्षकों को यह समझने में भी मदद करेगी कि विद्यार्थियों को किन विषयों में अधिक मार्गदर्शन की आवश्यकता है।byte राजेन्द्र वर्मा