जोगिंदर नगर जतिन लटावा
जोगेंदर नगर : नशा मुक्त हिमाचल अभियान के तहत मंडी जिला स्तरीय मैराथन प्रतियोगिता का आगाज जोगेंदर नगर आईटीआई में किया गया। जहां जिले की 12 आईटीआई के दो सो से अधिक खिलाड़ी छात्राओं ने दोड लगाई। आईटीआई मंडी ने जिलास्तरीय मैराथन प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया। दूसरे ओर तीसरे स्थान पर भी आईटीआई मंडी की खिलाड़ी छात्राओं का परचम लहराया। वीरवार सुबह साते बजे आयोजित हुई इस मैराथन प्रतियोगिता में कांग्रेस नेता जीवन ठाकुर, पुलिस थाना जोगेंदर के प्रभारी सकीनी कपूर आईटीआई जोगेंदर नगर की प्राचार्या इंजीनियर नवीन कुमार के अलावा जिला भर से आये खेल प्रशिक्षकों ने भी मैराथन प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर नशा मुक्त समाज का संकल्प लिया। मास्टर खेलों में अनेकों मैडल जीतचुके खिलाड़ी अमर सिंह खनोडिया स्थानीय खिलाड़ियों ओर प्रतिष्ठित कारोबारियों ने भी आईटीआई परिसर से ढेलू पंचायत के डोहग बाजार तक दोड लगाई।
नशा मुक्त हिमाचल अभियान के तहत जोगेंदर नगर मंडी जिला की 12 आईटीआई के दो सो से अधिक खिलाड़ी छात्राओं ने लगाई दोड।
