कृषि उत्पादन संरक्षण योजना के तहत सोलन में किसानों के लिए डेढ़ करोड़ का आ चूका है बजट

Under the Agricultural Production Conservation Scheme, a budget of Rs 1.5 crore has arrived for the farmers in Solan.

 

सोलन में अब सोलर और कम्पोज़िट फेंसिंग के लिए सब्सिडी नहीं मिलेगी यब सब्सिडी अब सरकार द्वारा बंद कर दी गई है यह जानकारी कृषि उपनिदेशक सोलन देवराज कश्यप ने दी। उन्होंने बताया कि पहले मुख्यमंत्री कृषि उत्पादन संरक्षण योजना, के तहत सोलर फेंसिंग लगाने के लिए अनुदान दिया जाता था ताकि बंदरों की समस्या को हल किया जा सके। लेकिन जिन कंपनियों ने यह सोलर फेंसिंग उपलब्ध करवाई वह गुणवत्ता में ठीक नहीं थी जिसकी वजह से सरकारी पैसा बर्बाद हो रहा था। किसानों को भी इस सब्सिडी से लाभ नहीं पहुंच रहा था इस लिए इस सब्सिडी को बंद कर दिया गया है।

कृषि उपनिदेशक सोलन देवराज कश्यप ने मुख्यमंत्री कृषि उत्पादन संरक्षण योजना, के तहत डेढ़ करोड़ का बजट आ चुका है। वह सभी किसानों से आग्रह करते है कि अगर उन्होंने सोलर या कम्पोज़िट फेंसिंग के लिए आवेदन किया है तो वह समय रहते अन्य फेंसिंग के लिए आवेदन कर दें . क्योंकि सोलर और कम्पोज़िट फेंसिंग की सब्सिडी को बंद कर दिया है अब वह इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे। लेकिन अगर वह अन्य फेंसिंग के लिए आवेदन करते है तो वह अनुदान का लाभ उठा सकते है।