निर्माणाधीन शिमला – मोटर फोरलेन प्रभावित और विस्थापितों ने अपनी मांगों को लेकरआज बिलासपुर जिला मुख्यालय पर किया धरना प्रदर्शन l

संघर्ष समिति ने डीसी बिलासपुर के माध्यम से प्रदेश व केंद्र सरकार को फोरलेन से विस्थापित एवं प्रभावित परिवारों की मांगों शीघ्र पूर्ण करने के प्रति प्रेषित किया ज्ञापन l

निर्माणाधीन शिमला – मोटर फोरलेन प्रभावित और विस्थापितों के द्वारा अपनी मांगों को लेकरआज बिलासपुर जिला मुख्यालय पर निकल गई रैली एवं धरना प्रदर्शन व डीसी बिलासपुर को ज्ञापन सौंपने के दृश्य l

निर्माणाधीन शिमला – मोटर फोरलेन प्रभावित और विस्थापितों ने अपनी मांगों को लेकर आज बिलासपुर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया l संघर्ष समिति ने अपनी मांगों में संदर्भ में बिलासपुर में स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर से नारे लगाते हुए जिला मुख्यालय परिषद तक रैली निकाली उसके उपरांत जिला मुख्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया l
संघर्ष समिति ने प्रदेश व केंद्र सरकार को डीसी बिलासपुर के माध्यम से अपनी मांगों का ज्ञापन प्रेषित किया है ताकि उन किसी समस्या का शीघ्र समाधान हो सके l
निर्माणाधीन शिमला – मोटर फोर लेन प्रभावित और विस्थापितों का कहना है कि जब से इन्होंने फोर लेन को अधिग्रहण करने की प्रक्रिया शुरू की
कि एनएचआई ने नियमों को ताक पर रखकर की हैं
आज वह जिला प्रशासन के माध्यम से इन्हें अगाह करना चाहते हैं l

विस्थापितों का यह भी कहना है जिनके मकान जमीनें फोरलेन मैं अधिकृत हुई हैं जो हिमाचल प्रदेश में पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट का 2020 का अधिकृत कानून लागू नहीं किया गया है l

और ना हीं ने मौके पर जाकर देखा
कौन सा मकान कितना पुराना है इसकी रिपोर्ट भी मौके पर जाकर नहीं बनाई गई l

इसका बिस्थापित विरोध करते हैं और हिमाचल प्रदेश व सरकार केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि उनके मकान की दोबारा सेे मौके पर जाकर रिपोर्ट तैयार की जाए ताकि प्रभावित और विस्थापितों को उनका हक मिल सके l