क्रिप्टो करेंसी मामले में पुलिस की जांच ऊना जिला तक आ पहुंची है। उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद पुलिस ने जिला मुख्यालय के साथ लगते रक्कड़ कॉलोनी व गगरेट उपमंडल के ओयल में दो शिक्षकों के घरों में छापेमारी करते हुए अहम दस्तावेज व कुछ डिवाइस बरामद किए हैं। पुलिस घंटो देर तक शिक्षकों से पूछताछ कर महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने साथ ले गई है।
क्रिप्टो करेंसी मामले को लेकर हिमाचल प्रदेश पुलिस जिस तरह से कार्रवाई कर रही है उसे इस मामले में काफी बड़े लेवल पर गिरफ्तारियां होने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि पुलिस द्वारा जिन दो शिक्षकों के घर में छापेमारी की है, उनसे भी पूछताछ करते हुए जानकारी हासिल की गई है। पुलिस ने शिक्षकों से बैंक की पासबुक, मोबाइल व लैपटॉप सहित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। इनकी प्रॉपर्टी सहित अन्य रिकॉर्ड भी खंगालेंगी।
उधर, पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद ऊना पुलिस रक्कड़ व ओयल में दो घरों में पहुंची थी, जहां से महत्वपूर्ण दस्तावेज एकत्रित कर उच्चाधिकारियों को भेजे जाएंगे।