सदर थाना के तहत जलग्रां में बाइक क्रैश बैरियर से टकराने पर बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि साथी घायल है।
जानकारी के मुताबिक रवि-सोम की रात्रि अनमोल निवासी संतोषगढ़ अपने साथी हर्षित निवासी सोलन बाइक पर सवार होकर संतोषगढ़ से ऊना आ रहे थे। इसी दौरान जलग्रां पहुंचने पर बाइक अनियंत्रित होकर क्रैश बैरियर से टकरा गई। हादसे में हर्षित की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान हर्षित पुत्र प्रेम कुमार निवासी दाडलाघाट, जिला सोलन के रूप में हुई है, जो कि ऊना में अपने दोस्त के पास आया हुआ था। घायल अनमोल का क्षेत्रीय अस्पताल में उपचार जारी है।
एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। वहीं मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।