एसडीएम राजगढ़ राज कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में शुक्रवार को क्षेत्रीय अस्पताल राजगढ़ में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई।
एसडीएम ने बताया कि क्षेत्रीय अस्ताल राजगढ़ द्वारा लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है और मरीजों को और अधिक सुविधाएं उपलब्ध हो इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। बैठक में अवगत करवाया गया कि इस चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड टेक्नीशियन का पद रिक्त होने के कारण मरीजों को बाहर से अल्ट्रासाउंड करना पड़ रहा है। जिसपर एसडीएम ने अस्पताल प्रबंधन को टेक्नीशियन का पद शीघ्र अति शीघ्र भरने के लिए मामला प्रस्तुत करने को कहा ताकि लोगों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा का लाभ शीघ्र मिल सके।
बैठक में समिति द्वारा रोगी कल्याण समिति में तैनात कर्मचारियों के वेतन में 15 प्रतिशत बढौतरी करने पर सहमति जताई गई जिससे इन कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। इसके अतिरिक्त मौजूदा समय में अस्पताल के लैब मशीन द्वारा एक घंटे में केवल 40 टैस्ट ही हो पाते हैं। जिससे कि लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।
बैठक में रोगी कल्याण समिति के गैर सरकारी सदस्यों ने भी अपने बहुमूल्य सुझाव दिए। बैठक की कार्यवाही का संचालन वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ सिम्मी शर्मा ने किया।
इस अवसर पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ उपासना शर्मा, सचिव नगर पंचायत राजगढ़ अभिनव शर्मा, खण्ड विकास अधिकारी तपेन्द्र नेगी, बाल विकास परियोजना अधिकारी पवन कुमार, अध्यक्ष व्यापार मंडल राजगढ़ हरिओम खेडा सहित समिति के गैर सरकारी सदस्य मौजूद रहे।