नीट की परीक्षा विवाद के बाद अब यूजीसी नेट परीक्षा में धांधली के बाद परीक्षा रद्द करने का मामला दिन-ब-दिन तूल पकड़ता जा रहा है इसके विरोध में देश के कोने-कोने में प्रदर्शन हो रहा है। राजधानी शिमला में भी छात्र परीक्षाओं में हुई धांधली को लेकर नाराज नजर आ रहे हैं। आज छात्र संगठन एसएफआई ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला फूंका। SFI राज्य सचिव दिनित देंटा ने कहा कि नेट की परीक्षा होने के तुरंत बाद रद्द कर दिया। नीट की परीक्षा में भी धांधली के चलते यही हुआ। उन्होंने कहा कि जब से मोदी सरकार ने एनटीए को बनाया है परीक्षाओं में धांधलियों के साथ शिक्षा का केंद्रीयकरण किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि लाखों छात्रों के भविष्य के खिलवाड़ किया जा रहा हैं। दोनों परीक्षाएं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आयोजित की हैं। परीक्षा में लाखों छात्र शामिल हुए हैं। केंद्र सरकार द्वारा गठित निकायों के द्वारा आयोजित परीक्षाओं में धांधलियां अपने चर्म सीमा पर है ।