लगभग 60 की संपत्ति स्वाह ।।
प्रशासन ने फौरी राहत के तौर पर प्रदान की ₹ 25 हजार की आर्थिक सहायता।।
राजगढ़ उपमंडल के मुख्यालय के साथ लगते लहारब गांव के निवासी सतेंद्र कुमार का दो मंजिला मकान जलकर स्वाहा हो गया । आग इतनी भंयानक थी परिजन शरीर में पहने कपड़े के सिवा कुछ नहीं बचा सके । घटना पिछली रात के दौ बजे की बताई जा रही है । घटना के समय परिजन घर की निचली मंजिल में सौ रहे थे । सतेंद्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि रात करीब 2:00 उनकी नींद खुली और मकान से उन्हें कुछ आवाज़ सुनाई दी जैसे ही ऊपर वाले मकान में गए तो अंदर धुआं ही धुआं दिखाई दिया और आग चारों ओर फेल चुकी थी । उन्होंने अपने परिवार वालों को उठाया और आस पड़ोस के लोगों को आग लगने की सूचना दी लोगो ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि आग पर काबू न पाया जा सकता और मकान में रखा सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया सतेंद्र ठाकुर की सारी जमा पूंजी सारे कागज आग में जलकर राख हो गए केवल तन पर जो कपड़े पहने हुए थे वहीं उनके पास बचे है आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना राजगढ़ पुलिस और एसडीम राजगढ़ को दी थी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी और मामला दर्ज किया वही हल्का पटवारी लहारब द्वारा नुकसान का आकलन किया गया और लगभग 60 लाख का सामान आग की भेंट चढ़ गया
प्रशासनिक अधिकारी की तरफ से नायब तहसीलदार और कानूनगो ने मोके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को ₹25000 की फौरी राहत प्रदान की । स्थानीय पंचायत की प्रधान व वार्ड मेंबर को जिला परिषद सदस्य सतीश ठाकुर भी मौके पर पहुंचे हुए थे और उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि उनकी हर प्रकार से सहायता की जाएगी ।।