15 लाख की अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, नए साल पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Two smugglers arrested with illegal liquor worth 15 lakh rupees; major police operation ahead of New Year.

15 लाख की अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, नए साल पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

दाड़लाघाट (Kaushal) | नए साल के पहले ही दिन पुलिस थाना दाड़लाघाट ने अवैध शराब तस्करों के एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए लाखों रुपये की शराब बरामद की है। गुड्स कैरियर में छिपाकर ले जाई जा रही 1560 बोतलों की खेप के साथ दो तस्करों को रंगे हाथों पकड़ा गया है।

मुखबिर की सूचना पर नाकेबंदी

01 जनवरी को दोपहर के समय जब पुलिस टीम छामला इलाके में गश्त पर थी, तभी गुप्त सूत्रों से खुफिया जानकारी मिली कि दो बदमाश TATA Goods Carrier (HP-82A-4645) में भारी मात्रा में अवैध शराब की तस्करी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने चौकन्ना होते हुए नवगांव मुकाम पर नाकेबंदी की।

संदिग्ध वाहन से निकली शराब की खेप

जब संदिग्ध गुड्स कैरियर को रोककर तलाशी ली गई तो पुलिस के होश उड़ गए। वाहन के डाले में 130 पेटियों में ठूंस कर भरी गई थी 1560 बोतलें। इनमें से 660 बोतलें अंग्रेजी शराब की थीं जबकि 900 बोतलें देशी शराब (ऊना नंबर-1 और संतरा पैराडाइज ब्रांड) की थीं।

जिला मंडी के दो युवक धंधे में शामिल

वाहन में सवार दोनों युवक जिला मंडी के बल्ह तहसील के रहने वाले निकले। पहला आरोपी राहुल (पिता पवन कुमार) गांव छपरोल का रहने वाला है जबकि दूसरा आरोपी अजय कुमार (पिता गुरदियाल सिंह) गांव कशारला का निवासी बताया जा रहा है।

पुलिस जांच में दोनों तस्कर किसी भी तरह का वैध परमिट या लाइसेंस दिखाने में नाकाम रहे, जिससे उनके अवैध धंधे की पुष्टि हो गई।

पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की जांच जारी

पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों आरोपियों को धारा 35(3) BNSS के तहत नोटिस जारी कर पाबंद किया गया है। अपराध में प्रयुक्त वाहन को जब्त कर पुलिस हिरासत में ले लिया गया है। फिलहाल दोनों आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल की जा रही है। पुलिस को शक है कि यह गिरोह लंबे समय से यह अवैध धंधा चला रहा है।

तस्करी के और सूत्रों की तलाश

पुलिस अधिकारियों का मानना है कि यह महज आइसबर्ग का टिप है। शराब की इतनी बड़ी खेप का स्रोत और गंतव्य की जानकारी के लिए दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस को संदेह है कि इस तस्करी के धंधे में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। मामले की गहन जांच की जा रही है।

पुलिस थाना दाड़लाघाट की इस सफल कार्रवाई से इलाके में अवैध शराब कारोबारियों में खलबली मच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *