एक ट्रक में सवार होकर आए थे नशा तस्कर
नशा तस्करों की ग्रामीणों ने जूतों से की जमकर पिटाई
जूतों से पिटाई की वीडियो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल
औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में चिट्टे जैसे घातक नशे की सप्लाई करने वाले दिनदहाड़े ही युवाओं को नशे की चपेट में लाकर उन्हें अवैध नशा बेचने के लिए गांव-गांव आने शुरू हो चुके हैं। क्षेत्र की युवा पीढ़ी भी अब इस घातक नशे की चपेट में फंसती जा रही है।
ताजा मामला उपमंडल नालागढ़ के तहत रत्योड गांव का बताया जा रहा है जहां पर चिट्टे जैसे घातक नशे की सप्लाई लेकर एक ट्रक में सवार होकर दो नशा तस्कर एक युवती के साथ गांव में आते हैं और किसी व्यक्ति से मिलने के बाद नशे की सप्लाई करते हैं जिसके बाद जैसे ही ग्रामीणों को इस बारे में पता चला तो ग्रामीणों ने तीनों को पकड़ लिया और उनकी जूतों से पिटाई करनी शुरू कर दी जिसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दोनों को वायरल हो रही है वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह दो नशा तस्करों के साथ एक महिला गांव में आती है और एक ट्रक के साथ तीनों को खड़ा करने के बाद गांव के ही कुछ लोग वीडियो बनाते हैं और उनसे उनके बारे में और इस गांव में किन से मिलने आए हैं उनके बारे में पूछताछ करते हैं तो दोनों आरोपी अपना नाम और जिस व्यक्ति से गांव में मिलने आ रहे हैं उनका नाम बताते हैं और साथ ही साथ गांव वाले जूते के साथ दोनों जमकर पिटाई करते हैं।और वीडियो के माध्यम से ग्रामीणों ने पुलिस के उच्च अधिकारियों से इन नशा तस्करों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग उठाई ताकि आज की युवा पीढ़ी को इस नशे के दलदल से बचाया जा सके। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो कि हमारा चैनल पुष्टि नहीं करता है।