राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोगटाली में दो दिवसीय जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता संपन

Two day district level cultural competition concluded in Government Senior Secondary School Chhogtali

 

राजगढ़ शिक्षा खंड़ की वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोगटाली मे दो दिवसीय अंडर 19 आयु वर्ग की सांस्कृतिक प्रतियोगिता संपन हो गई । इस प्रतियोगिता में सिरमौर के आठ जोनों नाहन, पांवटा साहिब, शिलाई, सराहाँ, राजगढ़ नौहराधार , संगड़ाह व सतौन के लगभग 600 विद्यार्थी उपस्थित रहे विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य सुरेंद्र पुण्डीर तथा जिला विद्यालय क्रीड़ा संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र नेगी के अनुसार इस प्रतियोगिता समापन एसडीएम राजगढ़ राजकुमार ठाकुर ने किया। इस सांस्कृतिक प्रतियोगिता की नाटक प्रतियोगिता में वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सनियों दीदग की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि नेहर सवार तथा आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय संगड़ाह ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
लोकनृत्य में सतौन जोन के मानपुर देवरा विद्यालय ने प्रथम व नाहन जोन के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ददाहू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। समूहगान में पीच वैली गुरुकुल पब्लिक स्कूल राजगढ़ ने पहला स्थान हासिल किया। सुगम संगीत में सिरमौरी मंदिर विद्यालय की वैष्णवी गौतम प्रथम रही। शास्त्रीय संगीत में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाहन की आरती पंवार प्रथम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। भाषण में पीएमश्री वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ की पारुल सिंह ने पहला स्थान प्राप्त किया। श्लोक उच्चारण में वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अम्बोया की भारती तथा इसी स्कूल की कृतिका ने संस्कृत गीतिका में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया। कि इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के लोगों ने ऐतिहासिक कार्य किया है। जिसमें सभी प्रतिभागी छात्रों, शिक्षकों तथा दर्शकों के लिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था स्थानीय पंचायत के पांच गांव के लोग द्वारा की गई । जबकि विद्यालय के शिक्षक निःशुल्क गद्दे व रजाई सहित आवासीय व्यवस्था की । उधर छात्रों की सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भाषण स्पर्धा में पीच वैली स्कूल राजगढ़ के काव्यांश ठाकुर ने प्रथम, सराहां के आशीष तोमर ने द्वितीय व जामना स्कूल के अनुज चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।एकल गान में पीच वैली स्कूल राजगढ़ के सार्थक ने प्रथम, चौरास स्कूल के सचिन ने द्वितीय तथा अम्बोया स्कूल के आदित्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संस्कृत गीतिका संगड़ाह जोन के उज्ज्वल प्रथम, चौरास के सचिन द्वितीय तथा व जामना स्कूल के लक्ष्य तृतीय स्थान पर रहे। संस्कृत श्लोक में जयहर स्कूल के दीक्षित ने पहला, मण्डवाच स्कूल के उज्ज्वल ने दूसरा तथा राजगढ़ के कृष्ण चंद ने तृतीय स्थान पाया। समूह गान में वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ ने प्रथम व चौरास न द्वितीय स्थान हासिल किया। एकांकी में भगानी स्कूल ने प्रथम तथा संगड़ाह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।आर्केस्ट्रा में लुधियाना स्कूल ने पहला व राजगढ़ ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। शास्त्रीय गायन में राजगढ़ के आर्यन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लोक नृत्य में केवल एक ही भागीदारी राजगढ़ जोन की थी, जिन्हें सीधे राज्य के लिए चयनित किया गया।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि एसडीएम राजकुमार ठाकुर का यहां पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर कांग्रेसी नेता विक्रम ठाकुर, विवेक शर्मा, परीक्षा चौहान, आशाप्रकाश, पँचायत प्रधान अंजना ठाकुर सहित काफी गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *