केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश, धर्मशाला के धौलाधार परिसर एक में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम युवा संसद 2025 की दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रतियोगिता का दूसरा दिन शुक्रवार 21 मार्च को सम्पन्न हुआ। शुक्रवार को 40 युवाओं ने “एक राष्ट्र एक चुनाव – विकसित भारत की ओर एक कदम” विषय पर अपने विचार साझा करते हुए एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर अपने बहुमूल्य सुझाव दिए।इस अवसर पर 150 से अधिक अन्य प्रतिभागी और विद्यार्थीगण उपस्थित रहे । इससे पूर्व प्रतियोगिता के प्रथम दिन गुरुवार, 20 मार्च को 35 प्रतिभागियों ने एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया था।।
इस प्रतियोगिता के प्रथम दिन गुरुवार ,20 मार्च को मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर सत प्रकाश बंसल जी, विशिष्ट अतिथि अधिष्ठाता अकादमिक, प्रोफेसर प्रदीप कुमार जी और विशेष अतिथि कुलसचिव,प्रोफेसर सुमन शर्मा जी उपस्थित थे।
प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डॉ. ऋषि राम भाटिया जी, डॉ. हेतराम जी,श्री सुनील दत्त जी और सुश्री डिम्पल जी की महती भूमिका रही l