राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ में आयोजित दो दिवसीय अंतर महा विद्यालय जुडो प्रतियोगिता आज संपन हो गई इस प्रतियोगिता का समापन राजकीय महाविद्यालय सोलन की रिटायर प्रिसीपल रीता शर्मा द्वारा किया गया ।
प्रतियोगिता की प्रभारी डा० शशि किरण ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय सहित प्रदेश के 27 महाविद्यालयों के लगभग 130 छात्र व छात्राएं खिलाड़ी भाग ले रही है। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में सोलन कालेज ने प्रथम तथा इंदौरा कालेज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि महिला वर्ग में संजोली कालेज ने पहला व सोलन कालेज ने दूसरा स्थान हासिल किया।
जुड़ो के सीनियर कौच कुलदीप शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन युवा महोत्सव एवं खेलो इंडिया के तहत किया गया । और यह 33 वी प्रतियोगिता है और राजगढ़ कालेज ने बहुत बेहतर तरीके से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था यह सब कालेज की पी टी ए व कालेज स्टाफ व प्रतियोगिता प्रभारी डाक्टर शशि किरण को जाता है अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि आज हमारे समाज में नशा एक मुख्य बुराई बन गई है इसलिए इस बुराई के खिलाफ हम सभी को मिल कर लड़ना होगा । और इस बुराई से विशेषकर युवाओ को दूर रहना चाहिए और खेल युवाओ को नशे से दूर रखने के लिए सहायक साबित हो सकते है । उन्होंने विजेता व उप विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी । मुख्य अतिथि ने सभी विजेताओं को मैडल पहनाकर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । महा विद्यालय प्रबंधन द्वारा मुख्य अतिथि व सभी गण मान्य व्यक्तियो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर एस एम सी अध्यक्ष अनिल पुंडीर , पूर्व अध्यक्ष रविदत्त भारद्वाज , पी टी ए के उपाध्यक्ष हरदेव धीमान प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक प्रो० रवि , कुलदीप शर्मा , हेप्पी नेगी , प्रो० रमेश चौहान आदि सहित कालेज के शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे ।