कोटि के पास दो कारों की हुई आमने सामने टक्कर
कालका शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर कोटी और दत्यार के बीच स्कॉर्पियो और कार के बीच भीषण टक्कर हो गई। टक्कर में स्कॉर्पियो गाडी के दोनों एयर बैग खुल गए। गनीमत रही कि इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है हालांकि वाहनों को काफी नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार हरियाणा नंबर की महिंद्रा स्कॉर्पियो चंडीगढ से शिमला की तरफ जा रही थी तभी गलत दिशा से आ रही हिमाचल की कार उससे टकरा गई। इस घटना में चालक हल्के रूप से घायल बताए जा रहे है। घटना के बात राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर काफी देर तक जाम की स्तिथि बनी रही। आप को बता दें कि इस रोड पर दुर्घटनाएं अब आम हो चली है। क्योकि यह रॉड कहने को फोर लेन है लेकिन ज़्यादातर इसे सिंगल लेन किया गया है। जिसकी वजह से चालक हमेशा धोखे में रहता है तो सामने से आ रहे वाहन से टक्कर हो जाती है। लेकिन इस बारे में कोई भी सुनवाई नहीं है। संबंधित विभाग द्वारा भी कोई बोर्ड नहीं लगाए जा रहे है। जिस कारण कई जाने भी जा चुकी है।