सोलन में पीजी कॉलेज के समीप गुरुवार को एक सनसनीखेज़ सड़क हादसे ने इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। दो गाड़ियों – एक ऑल्टो और एक सुमो – की आमने-सामने की टक्कर में एक बुजुर्ग व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।प्रत्यक्षदर्शी हैरी के अनुसार, ऑल्टो कार राजगढ़ की दिशा से आ रही थी। जैसे ही वह कॉलेज के पास एक मोड़ पर पहुँची, अचानक कार के सामने एक व्यक्ति आ गया। उसे बचाने की कोशिश में चालक ने हड़बड़ाहट में कार को दूसरी दिशा में मोड़ दिया और सामने से तेज़ गति से आ रही सुमो से सीधा टकरा गया। इस टक्कर में ऑल्टो कार में सवार एक बुजुर्ग और महिला को सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें तुरंत सोलन क्षेत्रीय अस्पताल भेजा गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। हादसे के बाद कॉलेज रोड पर लंबा जाम लग गया और लोग परेशान होते रहे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड में करवाकर यातायात बहाल किया गया। पुलिस ने मौके पर ही पंचनामा कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। byte हैरी इस दुर्घटना में दोनों गाड़ियों को काफी नुकसान पहुँचा है। वहीं, हादसे ने एक बार फिर सोलन में सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक जागरूकता की गंभीर कमी को उजागर कर दिया है। क्योंकि शहर में स्पीड लिमिट 30 है। अगर इन वाहनों की स्पीड 30 होती तो यह घटना न घटती।