शिमला–मटौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर घुमारवीं के सेऊ क्षेत्र के पास दो कारों की आपस में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार हुंकी दोनो गाड़ियों का काफी नुकसान हो गया।टक्कर के कारण दोनों वाहनों में सवार दो लोगों को चोटें आई हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार दिलवाया।
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया, जिसके बाद मार्ग पर यातायात सुचारू हो सका। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है