शिमला- चंडीगढ नेशनल हाईवे पर सोलन के ब्रुरी के पास दो कारों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। शिमला से आ रही एक कार ने सामने से आ रही इनोवा को टक्कर मार दी, जिससे दोनों वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा और गाड़ियों में बैठे कई लोग घायल हो गए। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के एयरबैग तक खुल गए, लेकिन गनीमत यह रही कि किसी की जान नहीं गई। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शिमला-चंडीगढ़ राष्ट्रीय उच्च मार्ग भले ही फोरलेन घोषित हो, लेकिन कई स्थानों पर यह अचानक सिंगल लेन में तब्दील हो जाता है, जिससे चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।इसके अलावा, एनएचएआई द्वारा सड़क पर जरूरी संकेतक भी नहीं लगाए गए हैं, जिससे वाहन चालकों को मार्ग की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाती और हादसों की आशंका बढ़ जाती है। स्थानीय प्रशासन और एनएचएआई से इस मार्ग पर सुधार की मांग की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।