सोलन में रफ्तार के चक्कर में ट्रक पलटा, डीजल फैलने से मची अफरा तफरी

सोलन। देर रात सोलन के ब्रुरी इलाके में एक भयावह सड़क हादसा होने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। चंडीगढ़ से चायल की ओर जा रहा रेत से लदा एक ट्रक तेज रफ्तार में मोड़ पर सम्भल नहीं पाया और  पलट गया, जिससे सड़क पर रेत और  डीजल फैलने से गंभीर संकट पैदा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रक चालक फ्लाईओवर से उतरने के बाद नियंत्रण खो बैठा और वाहन उछलकर सड़क किनारे जा गिरा। नतीजतन, घंटों तक यातायात जाम की स्थिति रही, मगर चमत्कारिक ढंग से ट्रक की चपेट में कोई दूसरा वाहन नहीं आया। अगर कोई वाहन सामने होता, तो यह बड़ी त्रासदी में बदल सकता था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक चालक फ्लाईओवर से तेज गति से नीचे उतरा  और सड़क पर लुढ़क गया। ट्रक से रेत के साथ-साथ वाहन में मौजूद डीजल भी बह निकला, जिससे सड़क इतनी फिसलन भरी हो गई कि अन्य वाहनों का गुजरना मुश्किल हो गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया, “ट्रक को खासा नुक्सान पहुंचा है । चालक को हल्की चोटें आईं, मगर वह सुरक्षित निकल गया था ।स्थानीय लोगों का आरोप है कि ब्रुरी के इस मोड़ पर पहले भी कई बार गति नियंत्रण न रख पाने के कारण दुर्घटनाएँ हो चुकी हैं। फ्लाईओवर से निकलकर वाहन इतनी तेजी से आते हैं कि यहाँ के तीखे मोड़ पर संभलना नामुमकिन हो जाता  है। अधिकारियों को चाहिए कि यहाँ स्पीड ब्रेकर या चेतावनी के बोर्ड लगाएँ।  हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने  डीजल की परत हटाने के लिए सड़क पर रेत बिछाई  और करीब दो घंटे बाद यातायात सामान्य हुआ। पुलिस ने सभी वाहन चालकों से फ्लाईओवर के बाद गति कम करने और मोड़ पर सावधानी बरतने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *