सोलन बाईपास पर आए दिन दुर्घटना हो रही है जिसका सबसे बडा कारण तेज रफ्तारी है और दूसरा बडा कारण लापरवाही है इन दोनों कारणों की वजह से परवाणु से लेकर सोलन तक रोज दुर्घटनाएं हो रही है आज सुबह भी दोहरी दवाल के समीप एक ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और सडक के साथ लगती पहाडी से टकरा गया जहां यह घटना घटी है वहां सडक बेहद चौडी है ऐसा प्रतीत होता है कि या तो चालक को नींद आ गई या वह बेहद तेज रफ्तारी में रहा होगा । जिस कारण वह अपने वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया और वह सडक किनारे पहाड से टकरा गया । गनीमत यह रही की उसकी चपेट में कोई भी वाहन या राहगीर नहीं आया ।अगर आता तो यह एक बडी घटना हो सकती थी । फिलहाल ट्रक अभी सडक के साथ लगते नाले में फंसा है । जिसे जेसीबी के माध्यम से निकाला जाएगा। पुलिस को इस बारे में सूचित कर दिया गया है आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है ।