सोलन दोहरी दवाल पर पहाड़ से टकराया ट्रक 

Truck collides with mountain on Solan double wall

सोलन बाईपास पर आए दिन दुर्घटना हो रही है जिसका सबसे बडा कारण तेज रफ्तारी है और दूसरा बडा कारण लापरवाही है इन दोनों कारणों की वजह से परवाणु से लेकर सोलन तक रोज दुर्घटनाएं हो रही है आज सुबह भी दोहरी दवाल के समीप एक ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और सडक के साथ लगती पहाडी से टकरा गया जहां यह घटना घटी है वहां सडक बेहद चौडी है ऐसा प्रतीत होता है कि या तो चालक को नींद आ गई या वह बेहद तेज रफ्तारी में रहा होगा । जिस कारण वह अपने वाहन  पर नियंत्रण नहीं रख पाया और वह सडक किनारे पहाड से टकरा गया । गनीमत यह रही की उसकी चपेट में कोई भी वाहन या राहगीर नहीं आया ।अगर आता तो यह एक बडी घटना हो सकती थी । फिलहाल ट्रक अभी सडक के साथ लगते नाले में फंसा है । जिसे जेसीबी के माध्यम से निकाला जाएगा।  पुलिस को इस बारे में सूचित कर दिया गया है आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *