मंडी में भारत पाकिस्तान युद्ध 1965 विजय दिवस के खास मौके पर शहीद स्मारक में वीर बलिदानी दिवस के रूप में मनाया गया. जहां पूर्व सैनिकों द्वारा युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को पुष्पचक्र अर्पित कर नमन किया गया. इस मौके पर अतिरिक्त जिलाधीश रोहित राठोड़,एडीएम मदन कुमार ने भी शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान कर्नल केके मल्होत्रा ने कहा कि 1965 युद्ध में विजय प्राप्त करने के बाद भारतीय सेना का मनोबल अधिक बढ़ गया. जिसके चलते 1971 का युद्ध भी भारतीय सेना ने ही जीता था और ईस्ट पाकिस्तान का भाग अलग कर पाकिस्तान के दो टुकडने करने में भारत कामयाब रहा. उन्होंने कहा कि 1965 के युद्ध में दोनों ही देशों ने पहली मर्तबा वायु सेना का इस्तेमाल किया था और इस युद्ध में भारतीय सैनिकों को बड़ी जीत दर्ज हुई थी जिन्हें याद करते हुए और शहीदों को नमन करते हुए आज मंडी में वीर बलिदानी दिवस के रूप में मनाया गया है और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई है.