जुगाड़ के मामले में भारत का कोई जवाब नहीं. ये कहने में कोई आपत्ति नहीं कि हम भारतीय किसी भी परेशानी का हल जुगाड़ से निकालने में माहिर हैं. इस बात का सबूत हैं वे जुगाड़ वाले वीडियो जो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक और जुगाड़ वाला वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रहा है.
हर्ष गोयनका ने शेयर किया वीडियो
इस बार ये जुगड़ू वीडियो बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने ट्विटर पर शेयर किया है. ऐसी वीडियोज़ हर बार देखने वालों के होश उड़ा देती हैं. लोग सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि गांव-देहात के लोग कम संसाधनों में आखिर ऐसा कमाल कर कैसे पाए. गोयनका द्वारा शेयर किये गए क्लिप में भी ऐसा ही कुछ हैरान करने वाला दिखा. ये जुगाड़ तकनीक नहीं है लेकिन फिर भी काफी दिलचस्प है. इस वीडियो में आप देखेंगे एक ऐसा स्कूटर जो पेड़ों पर चढ़ सकता है.
खासकर दक्षिण भारत के ग्रामीण इलाकों में नारियल, खजूर या ताड़ के काफी पेड़ पाए जाते हैं. बहुत से लोगों का रोजगार भी इन्हीं पेड़ों से जुड़ा होता है. ऐसे में इन ऊंचे पेड़ों पर चढ़ना इनके जीवन का हिस्सा बन चुका है. भले ही यहां के लोग पेड़ों पर चढ़ने के कितने भी अभ्यस्त हों लेकिन फिर भी इन्हें कुछ ना कुछ दिक्कत जरूर होती है. ऐसे में इस वायरल वीडियो में एक युवक जुगाड़ से लोगों की मुश्किल का हल निकालते दिख रहा है. युवक पेड़ पर चढ़ने के लिए एक ऐसी अनूठी मशीन का इस्तेमाल करते दिख रहा है जो लोगों के लिए पेड़ों पर चढ़ना बेहद आसान बना देती है.
ऐसे करता है काम
इस वीडियो को @gigadgets_ नामक ट्विटर पेज ने शेयर किया है, जिसे गोयनका द्वारा रीट्वीट किया गया. इस वीडियो में आप एक शख्स को पेड़ से जुड़ी साइकिल जैसी संरचना पर बैठे हुए देख सकते हैं. वह स्कूटर के सहारे खुद को आसानी से ऊपर तक खींच लेता है. मूल वीडियो के कैप्शन में इस स्कूटर के चलने की प्रक्रिया का वर्णन करते हुए लिखा है कि, “यह ‘स्कूटर’ आपको 30 सेकंड में 275 फीट (84 मीटर) ऊंचे पेड़ पर चढ़ाने में सक्षम है. यह पेड़ पर चढ़ने वाला ‘स्कूटर’ किसी भी सीधे या थोड़े मुड़े हुए पेड़ या खंभे पर नेविगेट कर सकता है और ऑपरेटर को जल्दी से एक पर चढ़ने की अनुमति देता है.”
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रिया
This is how Toddy Tappers do their job in Telangana. pic.twitter.com/gfv2HvUTxu
इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस वीडियो को 7 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. लोग इस खास तरह के जुगाड़ को देखकर चकित हैं और जिसने भी इसका आविष्कार किया है उसकि जमकर तारीफ कर रहे हैं.