यू-डाइस प्लस पोर्टल से जुड़ी खामियों और अध्यापकों की चुनौतियों को दूर करने के लिए सोलन में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता बीईओ सोलन हरिराम ने की। उन्होंने बताया कि शिविर में जिले भर से 15 केंद्र अध्यक्षों ने भाग लिया और पोर्टल से जुड़ी समस्याओं के समाधान पर विस्तार से चर्चा की गई।
बीईओ सोलन हरिराम ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान अध्यापकों को पोर्टल पर विद्यार्थियों की अपार आईडी बनाने की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी और दस्तावेज न होने की स्थिति में वैकल्पिक समाधान के बारे में प्रशिक्षित किया गया। इस कार्यशाला में प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों के 50 अध्यापकों को विशेष ट्रेनिंग दी गई। केंद्र अध्यक्षों को प्रशिक्षित करने के लिए विशेषज्ञ ट्रेनरों को आमंत्रित किया गया ताकि वे अपने-अपने केंद्रों में अध्यापकों की सहायता कर सकें। इस तरह के प्रशिक्षण से शिक्षा व्यवस्था को डिजिटल रूप से मजबूत करने और सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के डेटा को व्यवस्थित करने में सहायता मिलेगी।
byte बीईओ सोलन हरिराम