रोहडू के ट्रैफिक प्रभारी ने बढ़ाया हिमाचल पुलिस का मान, शूटिंग में देश स्तर पर कांस्य पदक

हिमाचल प्रदेश के रोहडू में तैनात सहायक पुलिस निरीक्षक (ASI) रणजीत सिंह ने निशानेबाजी में राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक (bronze medal) जीत कर खाकी का मान बढ़ाया है। मध्य प्रदेश (MP) के मऊ में 1 से 10 सितंबर तक आयोजित 32वीं अखिल भारतीय जीवी मावलंकर शूटिंग प्रतियोगिता (All India GV Mavalankar Shooting championship) में एएसआई (ASI) रणजीत सिंह ने 0.22 राइफल की 50 मीटर में 3 पोजीशन इवेंट में कांस्य पदक पर निशाना साधा।

आपको बता दें कि देश में जी वी मावलंकर शूटिंग प्रतियोगिता एक प्रतिष्ठित इवेंट है। एक जमाने में एएसआई रणजीत सिंह प्रदेश के बेहतरीन शूटर्स में भी शुमार रहे हैं। बेस्ट शूटर का खिताब भी हासिल कर चुके हैं। मूलतः सिरमौर के कोलर के रहने वाले सहायक पुलिस निरीक्षक 2017 से रोहडू में सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। एमबीएम न्यूज नेटवर्क से बातचीत में एएसआई रणजीत सिंह ने कहा कि पुलिस में सेवाएं शुरू करने के दौरान ही निशानेबाजी में गहरी दिलचस्पी पैदा हो गई थी। उन्होंने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का भी आभार जताया।

उनका कहना था कि विभाग से पूरा सहयोग मिलने की वजह से ही ये सफलता संभव हो पाई है। उधर, पारिवारिक पृष्ठभूमि में ट्रैफिक प्रभारी रणजीत सिंह ने अपने बेटे को न केवल खाकी की विरासत सौंपी है, बल्कि निशानेबाजी का हुनर भी बेटे शुभम में पैदा किया है। हैड कांस्टेबल शुभम भी एक अचूक निशानेबाज है। निशानेबाजी में शानदार प्रदर्शन करने पर विभाग ने शुभम को कांस्टेबल से हैड कांस्टेबल (Head Constable) के पद पर भी प्रमोट किया था।

उधर, हिमाचल प्रदेश पुलिस शूटिंग क्लब ने भी एएसआई रणजीत सिंह की उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है।