हिंदू संगठनों के आह्वान पर मंडी जिला में बंद को व्यापारियों का समर्थन

Traders support bandh in Mandi district on call of Hindu organizations

हिमाचल प्रदेश के मंडी में अवैध मस्जिद और बिना पंजीकरण से रह रहे बाहरी राज्यों के लोगों को लेकर हिंदू संगठन सड़कों पर है। जहां कुछ हिंदू संगठनों द्वारा अवैध मस्जिद को हटाने की मांग की जा रही है तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश में रह रहे बाहरी राज्यों के लोगों के पंजीकरण करने की मांग उठाई गई है। हिंदू संगठनों सहित व्यापारियों की मांग है कि जल्द से जल्द बाहरी राज्यों के लोगों का पंजीकरण किया जाए। इसको लेकर मंडी जिला के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापारियों ने सुबह 9 बजे से 11 तक अपने व्यापारिक संस्थान बंद रखें और हनुमान चालीसा का पाठ कर अपना विरोध जताया। इस दौरान पुलिस के अधिकारियों को ज्ञापन सौंप बाहरी राज्यों के लोगों के पंजीकरण करने की करने की मांग उठाई।

जानकारी देते हुए व्यापार मंडल के प्रधान अश्वनी ने बताया हिमाचल प्रदेश में अवैध मस्जिद के मामले सामने आए हैं इसके साथ ही प्रवासी लोग बिना पंजीकरण से प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर रह रहे हैं लेकिन इन पर रोक लगाने के लिए सरकार आज तक कोई भी ठोस कदम नहीं उठा पाई है। इसको लेकर हिमाचल प्रदेश सरकार को पुलिस के विभिन्न उच्च अधिकारियों के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया गया है ताकि इन लोगों पर लगाम लगाई जा सके। अश्विनी ने कहा कि लोग अपने हक की लड़ाई के लिए सड़कों पर उतरे हैं लेकिन इसके लिए भी उन्हें लाठीचार्ज और वाटर कैनन का इस्तेमाल कर खदेड़ा जा रहा है जो बिल्कुल भी सही नहीं है।