सोलन के बाज़ार आज कल सूने पड़े है। व्यापार न के बराबर हो रहा है। जिसके चलते सोलन के व्यापारियों के माथे पर चिंता की लकीरें देखी जा रही है। तपती धूप हो या आंधी तूफ़ान सुबह से शाम तक बैठने के बाद भी व्यापारी आमदनी न होने से काफी परेशान है। समय के साथ साथ व्यवसाय बढ़ने की बजाए घटता चला जा रहा है। दुकानें अधिकतर खाली पड़ी हैं। ग्राहक न के बराबर है। यह व्यवसाय क्यों कम हो रहा है इसको लेकर व्यापारियों की अलग अलग राय है। कुछ इसके लिए ऑनलाइन शॉपिंग को दोषी मान रहे है तो कुछ इसे कम आय और ज़्यादा ख़र्चे से जोड़ कर देख रहे है। लेकिन इस मंदी से सभी व्यापारी बेहद परेशान है यह व्यापार कब ठीक होगा इस बात की चिंता व्यापारियों को खाए जा रही है।
व्यापारी सुशील शर्मा और विजय दुग्गल ने चिंता जताते हुए कहा कि व्यापार लगातार घटता जा रहा है। जिसकी वजह वह मानते है कि ग्राहकों की आय कम है और उनके खर्चे अधिक हो गए है। वह सारा सामान किश्तों पर ले रहे है और जिसको चुकाते चुकाते उनकी अर्जित राशि खत्म हो जाती है और वह खरीदारी करने के लायक नहीं बचते है।