कार हादसे में कारोबारी की मौ*त से आक्रोशित व्यापार मंडल जोगिंद्रनगर के सदस्यों ने पुलिस थाने का घेराव किया और आरोपी कार चालक केखिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांगकी। वहीं, भारतीय न्याय संहिता कीनई धाराओं के तहत भी कानूनीकार्रवाई के लिए पुलिस को चेताया है।व्यापार मंडल के अध्यक्ष भास्करगुप्ता की अगुवाई में कारोबारियों ने पुलिस थाने में पहुंचकरअधिकारियों से अब तक की जांच सेसंबंधित जानकारी ली। वहीं चश्मदीदके बयानों के आधार पर सख्त कार्रवाई की मांग उठाई। इस दौरान उन्होंने तेज रफ्तार से वाहन चलाने पर चालक केखिलाफ गैर-जमानती धाराओं के तहतमामला दर्ज न करने पर सवाल उठाए।
पुलिस थाने के कार्यकारी प्रभारीमुंशी राम ने कारोबारियों को आश्वस्तकरते हुए कहा कि पुलिस ने बिनासमय गवाएं बीएनएस की विभिन्नधाराओं के तहत केस दर्ज करआवश्यक कार्रवाई अमल में लाई है।व्यापार मंडल के अध्यक्ष भास्कर नेकहा कि शहरी क्षेत्र में तेज रफ्तार से दौड़ रहे वाहनों पर पुलिस कीढीली कार्रवाई से हादसे लगातारबढ़ रहे हैं। लापरवाही से वाहनचलाने वालों और बिना पंजीकरणशहर में बेखौफ घूम रहे बाहरीराज्य के लोगों पर भी सख्त कानूनीकार्रवाई अमल पर लाई जाए।नोटिस देकर छोड़ा है। कार को भीपुलिस ने कब्जे में लिया।