बिलासपुर में भूस्खलन की चपेट में आया ट्रैक्टर, मकान क्षतिग्रस्त

भारी बारिश के कारण भूस्खलन का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। जनपद के कंदरौर में पंचायत घर के समीप मंगलवार को भारी भूस्खलन हुआ। घटना में एक मकान क्षतिग्रस्त हुआ है, जबकि मकान के परिसर में खड़ा एक ट्रैक्टर (Tractor) मलबे की चपेट में आया है।

वहीं, बिजली बोर्ड ने हादसा टालने को लेकर खंभों को अन्य स्थान पर परिवर्तित करने के प्रति घटनास्थल का निरीक्षण कर योजना बनाई है। इस घटना में सुरेंद्र सिंह ठाकुर का मकान क्षतिग्रस्त हुआ, जबकि दलीप सिंह का ट्रैक्टर मलबे की चपेट में आने से पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना स्थल की बगल में पंचायत घर का भवन भी चपेट में आने से बाल-बाल बचा है।

वहीं चांदपुर हल्का पटवारी शिल्पा ने बताया कि घटना में करीब 25 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। ग्राम पंचायत कंदरौर की प्रधान सोमा देवी, पूर्व प्रधान कुलदीप धीमान, पूर्व उप प्रधान देवी राम ने मांग की है कि पीड़ित परिवारों को मुआवजे के तौर पर शीघ्र फ़ौरी राहत प्रदान की जाए।