प्रदुषण से राहत पाने के लिए मनाली की हसीन वादियों में पहुंचे पर्यटक।

Tourists reached the beautiful valleys of Manali to get relief from pollution.

मनाली की हसीन वादियों में पहुंचे पर्यटक। पर्यटकों ने बताया दिल्ली में इतना प्रदुषण है कि सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। मनाली इक अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल है ।जो कि रहित है। । यहां की ताजी हवा स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक है यहां के स्थानीय लोग भी बहुत अच्छे हैं।मैं सभी पर्यटकों से गुजारिश करती हूं कि यहां आये अच्छे आयें घुमे और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।