कल विश्व एड्स वर्ल्ड एड्स दिवस मनाया जाएगा। जिसमें स्वास्थ्य विभाग विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगा। जिसमें न केवल उन्हें जागरूक किया जाएगा बल्कि जो लोग इस से प्रभावित है उन्हें जीवन जीने के महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए जाएंगे। यह कार्यक्रम सोलन परवाणु और जिला के अन्य क्षेत्रों में भी आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी डॉक्टर गगन हंस ने मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के नागरिकों को बचाना स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है। वहीँ दूसरी और एड्स जैसी गंभीर बीमारी जिला में न फैले इसके लिए आवश्यक कदम भी उठाना है।
अधिक जानकारी देते हुए डॉक्टर गगन हंस ने बताया कि दो तारीख को परवाणु में संस्था के साथ मिल कर जागरूकता शिविर लगाने जा रहे है। जिसमें वह लोगों को एड्स से कैसे बचा जा सकता है इस बारे में जागरूक करेंगे वहीँ उद्योगों में जा कर कर्मचारियों के टैस्ट भी निशुल्क करेंगे। उन्होंने बताया कि एड्स एक लाइलाज बीमारी है लेकिन इसे दवाइयों से काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जो युवा नशे से ग्रस्त हो चुके है और इंजेक्शन ले रहे है वह भी इस एड्स का शिकार बन रहे है। इसलिए नशे से दूर रहने के लिए भी युवाओं को जागरूक किया जा रहा है।