औंधे मुंह गिरे टमाटर के दाम,5500रुपए क्रैट 450पर पहुंचा टमाटर

टमाटर की अगर बात करें तो हिमाचल के टमाटर को इस बार काफी अच्छे दाम मिले हैं  टमाटर सीजन की शुरुआती दिनों की अगर बात करें तो सब्जी मंडी सोलन में इस बार टमाटर अधिकतर ₹5500 प्रति क्रेट तक बिक गया था जिसके चलते टमाटर ने जिला सोलन में इस बार एक नया कीर्तिमान स्थापित कर कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे परंतु अब औंधे मुंह टमाटर के दाम गिर चुके है नासिक का टमाटर प्रत्येक मंडी में पहुंच रहा है जिसके चलते टमाटर के दाम लगातार गिरते जा रहे हैं
व्यापारी जतिन साहनी का कहना है कि जिस समय पहाड़ी इलाकों का टमाटर चला हुआ था उसे समय अन्य किसी भी राज्य से टमाटर मंडी में नहीं पहुंच रहा था जिसके चलते दामों में इस बार इतनी वृद्धि देखने को मिली परंतु अब दिन प्रतिदिन टमाटर के दामों में गिरावट ही देखने को मिलेगी नासिक से भारी मात्रा में टमाटर का स्टॉक सब्जी मंडी पहुंच रहा है जिसके चलते पहाड़ी टमाटर की डिमांड कम हो गई है और अभी आगे भी टमाटर के दामों में ऐसी ही गिरावट देखने को मिलेगी ।