जिला के 33 द्वियांग बच्चों के लिए लिए आज था सबसे ख़ुशी का दिन।

Today was the happiest day for 33 differently-abled children of the district.

दिव्यांग बच्चे जो अंग न होने की वजह से चल फिर नहीं पाते थे उनके लिए उनके जीवन का सबसे ख़ुशी का दिन था क्योंकि उनके जीवन में जिन अंगों की कमी थी वह आज सरकार ने पूरी कर दी। आप को बता दें कि डाइट सोलन में दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समग्र शिक्षा सोलन द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अंतर्गत आर्टिफीसियल लिम्बस मैन्युफैक्चरिंग कारपोरेशन आफ इंडिया के सौजन्य से दिव्यांगों को आर्टिफिशियल लिम्ब्स वितरित किए गए। कार्यक्रम में एसडीएम सोलन डॉक्टर . पूनम बंसल बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रही और कार्यक्रम की अध्यक्षता डाइट प्राचार्य व उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा सोलन डॉक्टर शिव कुमार शर्मा ने की। इस दौरान सोलन के करीब 33 दिव्यांग बच्चों को आर्टिफिशियल लिम्ब्स प्रदान किए गए।

अधिक जानकारी देते हुए एसडीएम सोलन डॉक्टर . पूनम बंसल ने बताया कि जिला से 33 दिव्यांग बच्चों को विभाग द्वारा चयनित किया गया था। इन बच्चों को टांग हाथ और बाजू जैसे कृत्रिम अंगों की आवश्यकता थी। इस कमी को आज विभाग द्वारा विशेष अभियान के तहत पूरा किया। आज इन सभी बच्चों को यह अंग प्रदान किए गए। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम समय समय पर विभाग द्वारा आयोजित किया जाता है।