आज एक बार फिर से सड़कों पर उतरेंगे हिंदू संगठनों के लोग

Today once again people of Hindu organizations will take to the streets

मंडी शहर के सेरी मंच पर 11 बजे होंगे एकत्रित, करेंगे धरना प्रदर्शन
हिंदू संगठनों के लोगों का दावा, मस्जिद वाले स्थान पर हुआ करता था देवस्थान
प्रशासन से इस स्थान की खुदवाई करने की मांग कर चुके हैं हिंदू संगठनों के लोग
अभी तक इनकी इस मांग पर नहीं हुई है कोई कार्रवाई
इसलिए अब फिर से सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने जा रहे हैं यह लोग
हिंदू संगठनों ने अपने विरोध प्रदर्शन को शांतिपूर्वक ढंग से करने की कही है बात
लेकिन फिर भी प्रशासन और पुलिस की रहेगी हर गतिविधि पर पैनी नजर
मस्जिद वाले स्थान की तरफ रहेगा पुलिस का पहरा।