धन तेरस पर आज नाहन में बाजारों में उमड़े लोग

Today on Dhan Teras, people gathered in the markets in Nahan

दीपावली को लेकर इस समय बाजारों में लोगो की बीहड़ उमड़ने लगी है और आज धन तेरस का पर्व मनाया जा रहा है हीसमे मान्यता अनुसार सोने ,चांदी व् बर्तन इत्यादि की खरीद की जाती है। इस उपलक्ष्य पर आज नाहन बाजार में भी सुबह से लोगो की भीड़ खरीदारी के लिए बाजारों में पहुंच रही हैं। बाजारों में लोग आज सोने के आभूषण ,सिक्के इत्यादि खरीद रहे हैं और साथ ही चांदी की वस्तुओं सहित बर्तनो की भी खरीद की जा रही है। स्थानीय व्यवसायी बताते हैं महनगर सोने चांदी के बावजूद भी लोग अच्छी खरीददारी कर रहे हैं।
बाइट ; स्थानीय व्यवसायी ने बतायाकि लोग आज धन तेरस पर सोने ,चांदी की खरीद कर रहे हैं और बाजार में आज अच्छी भीड़ भी देखने को मिल रही है।
बाइट ; व्यवसायी ने बतायाकि आज अच्छी चहल पहल देखने को मिल रही है और सभी को लोकल फॉर वोक्ल के चलते स्थानीय दुकानदारों से खरीद करनी चाहिए।