आज मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने सम्पर्क सड़क चचोगा से धरानू निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया

Today, Manali MLA Bhuvneshwar Gaur performed the Bhoomi Pujan of the construction work of link road Chachoga to Dharanu.

आज मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने सम्पर्क सड़क चचोगा से धरानू निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया, विधायक ने कहा इस सड़क की मांग क्षेत्रवासिओं की ओर से काफ़ी लम्बे समय से थी और आज विधायक ने इस सड़क का किमी 0/00 से 1/400 तक भूमिपूजन किया ये सड़क 82.54 लाख की लागत से तैयार की जाएगी, विधायक ने इस मौके पर सभी क्षेत्रवासिओं को बधाई दी एवं इस राशि को स्वीकृत करने के लिए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री सुखविन्द्र सिंह सुखू जी का धन्यवाद किया। इस दौरान विधायक ने अपनी निधि से चचोगा पंचायत के लिए खेल मैदान के लिए तीन लाख की राशि देने की घोषणा की।